आइजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देश दिए हैं कि साइबर संबंधी अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रत्येक थाने में साइबर प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों की तैनाती की जाए। आइजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोष्ठी की। उन्होंने कहा कि परिक्षेत्रीय जनपदों में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ, सट्टा, अवैध खनन, अवैध कटान व भूमाफिया संबंधी अपराधों में शामिल व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर कड़ी कार्रवाई की जाए। महिला संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत मुकदमे दर्ज करने के साथ ही दुष्कर्म, पोक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट संबंधी मुकदमों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किया जाए। आइजी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि-संबंधी मामलों में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच गहनता व निष्पक्ष रूप से करते हुए न्यायोचित कार्रवाई की जाए। आगामी त्योहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस व गुरुनानक जयंती के अवसर पर समुचित पुलिस प्रबंध कराएं।
कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं एसओपी का भी अनुपालन कराया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार सेंथिल अबुदेई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी योगेन्द्र रावत, पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली यशवन्त सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग नवनीत भुल्लर, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून श्वेता चौबे आदि मौजूद रहे।
इंटरनेट मीडिया समाज के लिए खतरा: डीजीपी
पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऑनलाइन इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कुमार रतूड़ी ने किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर गैर सामाजिक तत्वों के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा और बाहरी सुरक्षा को पुख्ता करना मुश्किल हो गया है। आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर पी. कुमार गुरु ने इंटरनेट मीडिया मॉनीटरिंग के विभिन्न टूल के बारे में बताया। पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान ने कहा कि इंटरनेट मीडिया से उत्पन्न हो रही चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को सुदृढ़ किया जाना जरूरी है। वेबिनार में पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना विमला गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा करन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम जया बलूनी आदि मौजूद रहे।