काशीपुर. (नेटवर्क 10 संवाददाता ): ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में सर्वोच्च न्यायालय ने शुगर फैक्ट्री के पास सुभाषनगर और खड़क देवीपुरा मार्ग पर अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग ने जिला और पुलिस प्रशासन की अगुवाई में अतिक्रमण की जद में आए दो धार्मिक स्थलों को हटा दिया.
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय और राजकीय मार्गों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई का आदेश दिया था. इस पर काशीपुर में प्रशासन ने राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग के किनारे बने करीब 33 धार्मिक स्थलों का चिन्हीकरण किया. इसके बाद चिन्हित धार्मिक स्थलों को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई. तहसीलदार विपिन पंत की ओर से शुगर मिल मार्ग और गुलरिया मार्ग महुआ खेड़ा गंज में बने धार्मिक स्थलों को हटाया गया.
तहसीलदार विपिन पंत ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई के लिए पहले भी नोटिस जारी किया गया था. लेकिन लोगों की ओर से स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन को मजबूरन ये कार्रवाई करनी पड़ी.