दून मर्सिडीज हादसा: 12 साल के भांजे को घुमाने निकला मर्सिडीज चालक बना ‘यमराज’

देहरादून: राजधानी देहरादून में कल देर रात हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस लगातार एक्शन में है। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपी ड्राइवर तक भी पहुंच गई है। इस दिल दहला देने वाले हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

इस खौफनाक हादसे के बाद से फरार ड्राइवर को पुलिस ने शुक्रवार को देहरादून के आईएसबीटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मात्र 22 साल का बीबीए छात्र है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है। बताया जा रहा है कि आरोपी नौकरी के सिलसिले में देहरादून में रह रहा था और हादसे के वक्त अपने जीजा की मर्सिडीज कार चला रहा था।

घटना की रात, आरोपी अपने 12 वर्षीय भांजे के साथ खाने-पीने के बहाने निकला था। लेकिन मासूम की घुमने की फरमाइश पूरी करते हुए, वह मसूरी तक एक राउंड पर चला गया। लौटते समय, राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास, वह तेज रफ्तार कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और चार राहगीरों को रौंद डाला।

इस भयावह घटना के गवाह, स्कूटी सवार दंपति, जो कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गवाने वाले मंशाराम के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।

यह घटना सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही का ऐसा नतीजा है, जिसने चार जिंदगियां लील लीं और उनके परिवारों को अंधकार में धकेल दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *