देहरादून: राजधानी में तेज बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी देहरादून ने सोमवार को सभी स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी किया है। देहरादून के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और मदरसों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं।
भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर छुट्टी घोषित की गई है। ये आदेश देहरादून नगर क्षेत्र के साथ ही सहस्त्रधारा-मलदेवता-मसूरी क्षेत्र के स्कूलों में भी लागू होगा।