देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। नशे के कारोबारियों का शातिराना अंदाज देखिए। वे बाकायदा पास बनाकर यूपी से देहरादून पहुंच गए और यहां स्मैक बेचने का काम करने लगे। नशे के इन कारोबारियों ने अपनी दादी की झूठी सूचना देकर अपना पास बनवाया था। आखिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर ही लिया।
मामला बुधवार का है। पटेलनगर पुलिस ने बरेली से देहरादून पहुंचे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि ये बरेली से दादी के निधन का झूठा पास बनवाकर देहरादून पहुंचे थे। दोनों के पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने उनकी कार को भी सीज कर दिया है।
दरअसल पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस की टीम ने मातावाला बाग के पास एक कार देखी। शक के आधार पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चला रहे शख्स ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर भंडारी बाग के पास कार रुकवा ली। गाड़ी को चेक करने पर उसमें जब सवा सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई तो लॉकडाउन में घूमने की अनुमति के संबंध में पास दिखाने को कहा। तब युवकों की ओर से पास दिखाया गया, जिसे एक ने अपनी दादी के निधन के नाम पर बनवा रखा था।