नशा तस्कर पास बनवाकर पहुंचे थे देहरादून, स्मैक बेच रहे थे, गिरफ्तार

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। नशे के कारोबारियों का शातिराना अंदाज देखिए। वे बाकायदा पास बनाकर यूपी से देहरादून पहुंच गए और यहां स्मैक बेचने का काम करने लगे। नशे के इन कारोबारियों ने अपनी दादी की झूठी सूचना देकर अपना पास बनवाया था। आखिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर ही लिया।

मामला बुधवार का है। पटेलनगर पुलिस ने बरेली से देहरादून पहुंचे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि ये बरेली से दादी के निधन का झूठा पास बनवाकर देहरादून पहुंचे थे।  दोनों के पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने उनकी कार को भी सीज कर दिया है।

दरअसल पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस की टीम ने मातावाला बाग के पास एक कार देखी। शक के आधार पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चला रहे शख्स ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर भंडारी बाग के पास कार रुकवा ली। गाड़ी को चेक करने पर उसमें जब सवा सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई तो लॉकडाउन में घूमने की अनुमति के संबंध में पास दिखाने को कहा। तब युवकों की ओर से पास दिखाया गया, जिसे एक ने अपनी दादी के निधन के नाम पर बनवा रखा था।

इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपितों की पहचान शकील अहमद निवासी ब्राह्मणवाला व मोहम्मद लुकमान हरिद्वार बाईपास मूल निवासी मधुबनी, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में शकील ने बताया कि उसने दादी के निधन के नाम पर पास बना रखा था। इसी पास को लेकर दोनों बरेली गए थे और वहां से स्मैक लाकर यहां बेचने वाले थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *