देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता): उत्तराखंड से कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर है। खबर ये है कि उत्तराखंड की राजधानी और नैनीताल जिला अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं। प्रदेश का अब एक मात्र जिला हरिद्वार ही रेड जोन में बचा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में देहरादून और नैनीताल को यलो जोन घोषित किया गया है। पूरे देश के जिलों को कोरोना संक्रमण के हिसाब से तीन जोन में बांटा गया है। रेड जोन, ऑरेंज जॉन, ग्रीन जोन में बांटे गए हैं। इनके मुताबिक देश में 130 जिले रेड जोन में, 284 जिले ऑरेंज जोन में और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी के 19 जिले रेड जोन में रखे गए हैं। जबकि दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने प्रदेश के दो जिलों को यलो जोन में रखे जाने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक राजधानी देहरादून में कोई भी कोरोना वायरस के इस कम्युनिटी से नहीं आया है। सबसे खास बात यह है कि देहरादून में जो मरीज थे वह पहले से कंटेनमेंट जोन में थे। सबसे अच्छी बात यह भी है कि देहरादून अब ऑरेंज जोन में आ गया है और अब देहरादून के लिए नई गाइडलाइंस का इंतजार है। जिस तरीके से देहरादून पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स ने देहरादून में काम किया वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 31
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00