देहरादून: जूनियर से रैगिंग पर पांच छात्रों पर कार्रवाई, निलंबित करने के साथ लगाया जुर्माना

देहरादून के SGRR मेडिकल कालेज में भी रैगिंग के मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने पांच छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उन्‍हें निलंबित कर दिया है। इन छात्रों को एक महीने से लेकर तीन महीने तक का निलंबन और 25 से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया है। वहीं, एक से तीन माह के लिए उन्हें कालेज से निलंबित कर दिया गया है।

MBBS सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को धमकाया…

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज प्रबंधन के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र के साथ द्वितीय और तृतीय वर्ष के पांच छात्रों ने अभद्रता की थी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को धमकाया। उससे ऊंची आवाज में बात की।

प्रदेश में कुछ दिन पहले हल्द्वानी मेडिकल कालेज में भी रैगिंग का प्रकरण सामने आया था। कालेज के करीब 30 छात्रों को सिर मुंडवाकर सिर झुकाकर चलने को मजबूर किया गया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस मामले में उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दाखिल की गई। जिस पर अदालत ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त और डीआइजी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। जांच में रैगिंग की पुष्टि हुई है। बहरहाल, जांच समिति के समक्ष कोई सबूत पेश नहीं किए गए हैं। वहीं, इस मामले में कालेज प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *