गंगोत्री हाईवे समेत 11 सड़कों पर आया मलबा, कई गांवों का संपर्क कटा

नई टिहरी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। भारी और लगातार हो रही बारिश के चलते टिहरी जिले में कई मोटरमार्ग बंद हो गए हैं। गुरुवार रात से ही यहां मूसलाधार बारिश हो रही है और इस वजह से हाईवे सहित 11 मोटर मार्ग बंद हो गए। हाईवे पर मलबा आने की वजह से यहां दर्जनों वाहन घंटों तक फेस गे। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट को जाने वाला मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है।

गुरुवार को तेज बारिश की वजह से ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नागणी में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। यहां सड़क पर बोल्डर भी आ गए। इस वजह से यहां वाहनों की आवाजाही घंटों तक बाधित रही। शुक्रवार सुबह राजमार्ग पर मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू हो पाया।वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में बंद हो रखा है। यहां पर कई बार राजमार्ग बाधित हो रहा है। इसके अलावा नई टिहरी-भागीरथीपुरम हाईवे मुख्यालय के समीप पांगरखाल में मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद हो गया, जबकि रायपुर-कुमाल्डा- कद्दूखाल हाईवे के कुमाल्डा के पास मलबा आने के कारण मार्ग सुबह से बंद पड़ा है। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट को जाने वाला मार्ग ढाईजर के पास भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होने से बीती रात्रि को बाधित हो गया। जिस कारण इस पर वाहनों की आवाजाही नहीं होने लोग को परेशानी का सामना करनाना पड़ा। इसके अलावा जिले के 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बारिश के कारण बाधित हो गए हैं।

इधर, उत्‍तरकाशी में गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से जिले में घने बादल छाए हुए हैं। बारिश के चलते डाबरकोट के पास बंद यमुनोत्री हाईवे को सुबह से खोलने का कार्य जारी है। वहीं, गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास तीन घंटे तक बंद रहा। जिसे बीआरओ की टीम ने हाईवे को सुचारू किया। इसके अलावा तिलोथ के पास पेड़ गिरने से उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग बंद रहा। लोनिवि भटवाड़ी ने हाईवे को सुचारू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *