ऋषिकेश (नेटवर्क 10 संवाददाता)। एक तरफ उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ये बात अलग है कि मौतों की वजह सिर्फ कोरोना नहीं है लेकिन कोरोना ग्रसित लोगं की मौत का आंकड़ा बढ़ने से लोगों में डर का माहौल बन रहा है। ऋषिकेश के एम्स में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई। ये युवक कोरना पॉजिटव था और उसको सांस की बीमारी थी।
जिस युवक की मौत हुई है वो मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। गुरूवार सुबह उसकी मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक युवक दो जून को एम्स की ओपीडी में लाया गया था। सैंपल लेने के बाद इसे भर्ती किया गया था। बुधवार को युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे युवक ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि अब तक राज्य में ऐसे दस लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, चमोली में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। पौड़ी में 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो लोग नोएडा और दो मुंबई से आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते रोज 1071 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1029 निगेटिव व 42 मामले पॉजिटिव हैं। नैनीताल में जिन 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, वह सभी मुम्बई से लौटे हैं।