तटीय इलाकों से टकराया चक्रवात तूफान निसर्ग, जड़ से उखड़े पेड़, घर की छतें उड़ीं

नई दिल्ली, एजेंसियां। भयंकर चक्रवात (severe cyclonic storm) निसर्ग महाराष्ट्र के अलीबाग तट से टकराने के बाद से तूफान का तांडव जारी है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। राज्य में कई जगहों पेड़ और बीजली के खंभे उखड़ गए हैं। घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। यह धीरे-धीरे मुंबई और ठाणे की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि मुंबई से अलीबाग 95 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। लैंडफॉल की प्रक्रिया कुछ ही देर में पूरी होगी। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

विभाग के अनुसार केंद्र के पास इसकी वर्तमान तीव्रता 90-100 किमी प्रति घंटा से 110 किमी प्रति घंटा है। यह अगले 6 घंटे के दौरान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और कमजोर हो जाएगा और तूफानी चक्रवात ( cyclonic storm) में तब्दील हो जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे के आसपास लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हुई। यह अलीबाग से लगभग 40 किमी की दूरी पर जमीन से टकराया। इस वक्त हवा की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *