श्रीनगर में बनाया जाएगा साइबर सेल, अपराधों पर लगेगी लगाम- अशोक कुमार

श्रीनगर: जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने श्रीनगर में स्थित महिला थाना में साइबर सेल का गठन किया जाए. ताकि साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं का निस्तारण जल्द किया जा सके.  डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि श्रीनगर में साइबर सेल का गठन किया जाएगा. साथ ही एसएसपी पौड़ी द्वारा सप्ताह में एक दिन कैंप लगाकर श्रीनगर में बैठक किया जाएगा. जिससे की वहां के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलेगा और जो भी उनकी समस्याएं होगी उसका जल्द समाधान निकाला जाएगा.

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि अब साइबर क्राइम की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तकनीकी के इस दौर में साइबर घटनाएं ज्यादा हो रही है. जिसके लिए अब निर्णय लिया गया है कि श्रीनगर के महिला थाने में साइबर सेल का गठन किया जाए. ताकि साइबर से जुड़े मामलो को जल्द निपटाया जा सके.

उन्होंने बताया कि जिले की एसएसपी द्वारा सप्ताह में एक दिन निर्धारित दिन श्रीनगर में कैंप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में यातायात व्यवस्था के साथ ही नशे का कारोबार भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. शहर में केंद्रीय विवि, एनआईटी व मेडिकल कॉलेज से बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं. यहां छात्रों के आंदोलन भी अक्सर होते रहते हैं. इन सबको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *