संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

नई दिल्ली : भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 मामले और 1,132 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51,18,254 हो चुके हैं, जिनमें 40,25,080 ठीक हुए मामले हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,09,976 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83,198 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. कोरोना महामारी के बीच एक दिन (17 सितंबर) में 11,36,613 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 सितंबर तक देशभर में कुल 6,05,65,728 लोगों की जांच की गई.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  6,82,383
तमिलनाडु  3,79,385
आंध्रप्रदेश  3,53,111
कर्नाटक  2,77,814
उत्तर प्रदेश  1,87,781

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  22,253
तमिलनाडु  6,517
कर्नाटक  4,683
दिल्ली  4,300
आंध्रप्रदेश  3,282

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *