श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता) : कोरोना संक्रमण का खतरा अब मानवीय संवेदनाओं पर भी असर डाल रहा है. लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इतने डर हुए हैं कि एक दूसरे की मदद करने से भी परहेज कर रहे हैं. वहीं, सामान्य मरीज की मदद के लिए भी लोग आगे आने से कतरा रहे हैं. ताजा मामला श्रीनगर के घसिया महादेव का है. जहां दो बच्चों की उल्टी-दस्त के कारण तबीयत बिगड़ गई. उस समय इन बच्चों के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे. वहीं, पड़ोसी इन बच्चों को दूर से तमाशबीन बन देख रहे थे, लेकिन को मदद को आगे नहीं आए.
हालांकि, अस्पताल में ट्रीटमेंट के बाद दोनों बच्चों को छुट्टी दे दी गई. वार्ड नंबर-3 के नोडल अधिकारी महेश ने बताया कि घटना के वक्त कोई भी घर में नहीं था. बच्चों की मां भी अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में यदि बच्चों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, उनके साथ कुछ भी हो सकता था.