देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया है कि महाकुंभ में आने वाले बेरोकटोक आ सकते हैं। हम जनता की खुशी के लिए हैं न कि जनता को परेशानी में डालने के लिए। तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कुंभ मेले में आने वालों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है।
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ स्नान करने के लिए लोग 12 साल इंतजार करते हैं। ऐसा वातावरण नहीं होना चाहिए कि कुंभ में आने से न जाने क्या हो जाएगा। यह भावनात्मक विषय है, इसलिए कोविड-19 महामारी की रोकथाम से संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोगों को कुंभ में बेरोकटोक आने की इजाजत होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री शनिवार को बीजापुर स्थित सेफ हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेला केवल उत्तराखंड का नहीं है। यह देश और दुनिया का कुंभ है। यह भावनात्मक विषय है। आस्था से जुड़ा है। चूंकि 12 साल में आता है, इसलिए लोग 12 साल से इस आयोजन का इंतजार करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा, मास्क लगाना होगा और नियमवद्ध तरीके से गंगा स्नान करना होगा। ख्याल रखना होगा कि सभी सुरक्षित रहें।