रुद्रपुर : बाइक चोरी में गिरफ्तार कोविड केयर सेंटर से फरार चोर को पीपीई कीट से लैस पुलिस ने पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भागने के बाद पहले उसने ट्रांजिट कैंप में दोस्त से रुपये लिए और फिर ट्रक में बैठकर बहन के घर पहुंच गया। अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। पेशी से पहले उसका कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बाइक चोरी में मूलरूप से पीलीभीत और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पहले उसका टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पाजिटिव मिला था। इस पर पुलिस ने उसे 19 सितंबर को आनंदम बैंकट हॉल में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया था। शनिवार तड़के वह कोविड सेंटर से फरार हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। सीओ अमित कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जब धर्मपाल पकड़ा गया था तो उसका एक दोस्त कुंवरपाल उससे मिलने आया था। इस पर पुलिस ने कुंवरपाल की खोजबीन कर पूछताछ की। पूछताछ में कुंवरपाल ने बताया कि धर्मपाल कोविड केयर सेंटर से भागने के बाद उसके पास आया और कुछ रुपये ले गया। बाद में पुलिस कुंवरपाल को साथ लेकर पीलीभीत धर्मपाल के घर गई।