देहरादून में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत, एक दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। प्रदेश की राजधानी देहरादून में रविवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया है कि इस बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच बुजुर्ग का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को ही बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी और रविवार को उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कोरोना के नियमानुसार किया जाएगा। बताया गया है कि जब बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटि मिली तो आनन फानन में एंबुलेंस से उसे जिला अस्ताल ले जाया गया। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

इधर, प्रदेश में करोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में एक निजी अस्पताल की चार स्टाफ नर्स समेत 12 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 21, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी में नौ, चमोली व चंपावत में छह-छह, अल्मोड़ा व बागेश्वर में चार-चार, नैनीताल में सात, ऊधमसिंहनगर में पांच, उत्तरकाशी में कोरोना का एक नया मामला आया है। इस बीच, प्रदेशभर में 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए। अब तक 425 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 1206 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। जिनमें 1117 निगेटिव व 91 मामले पॉजिटिव हैं। देहरादून में जिन 12 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें चार पटेलनगर स्थित एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स हैं। बीते दिनों दून अस्पताल में शामली निवासी कोरोना संक्रमित जिस महिला की मौत हुई थी, वह पहले इसी अस्पताल में भर्ती थी। चारों नर्स उसके संपर्क में आई थीं और तभी से आइसोलेट थीं। आठ अन्य मामलों में सात मुंबई व एक आगरा से लौटा व्यक्ति है। पिथौरागढ़ में संक्रमित 16 लोगों में से 15 गंगोलीहाट व एक पिथौरागढ़ से है। इनमें दो मुंबई, नौ दिल्ली-एनसीआर, दो नोएडा और बाकी आगरा, अलवर व गुजरात से लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *