खुशखबरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर 1 फीसदी से भी कम

देहरादून (नेटवर्क 10 ब्यूरो)। कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के लिए एक सुखद खबर है। खबर ये है कि उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी कम है। ये दर मंगलवार को आंकी गई है।

अब तक 5264 सैंपलों की जांच

उत्तराखंड में अब तक कुल 5264 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें से 5212 सैंपल नेगेटिव पाए गए और 52 मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं। अभी तक राज्य की कोरोना पॉजीटिव दर 1.4 के करीब थी जो अब 0.99 के करीब रह गई है।

लगातार ठीक हो रहे हैं संक्रमित मरीज

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को राज्य में कोरोना का एक और पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया। इसके साथ ही राज्य में अभी तक स्वस्थ्य हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 34 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में अब महज 18 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है महिला का इलाज चल रहा है। एम्स में कोरोना का यह दूसरा मामला है। उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आए लोगों की तलाश चल रही है। उत्तराखंड में मंगलवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 54 थी।

269 सैंपल जांच के लिए भेजे गए 
मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 269 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से सबसे अधिक 100 सैंपल देहरादून, 83 यूएस नगर, 22 नैनीताल, हरिद्वार से सात, उत्तरकाशी से पांच और पौड़ी जिले से पांच सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। अपर सचिव ने बताया कि विभिन्न लैब से अभी 284 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में आरोग्य सेतु से जुड़ने वाले लोगों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *