उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 803, आज दोपहर तक मिले 54 नए मामले

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना ने आठवां शतक जड़ दिया है। प्रदेश में अब तक मिले मामलों की संख्या 803 हो चुकी है। प्रदेश में 54 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 24 मामले देहरादून, 15 हरिद्वार, 6 उत्तरकाशी, पौड़ी 6, 1 रुद्रप्रयाग में मिले हैं। एक मामला प्राइवेट लैब की जांच में सामने आया है।

इधर एक और बड़ी खबर है। आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कोविड 19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा। आपको बता दें कि कल शनिवार को उनकी पत्नी अमृता रावत में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

इधर नैनीताल जिले पर रेड जोन में आने का खतरा मंडरा रहा है। देहरादून में भी मामले बढ़े हैं। इस वजह से देहरादून जिला भी रेड जोन में आ सकता है। दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड में संक्रमण अभी कमुनिटी में नहीं फैला है। इसलिए सब लोग अहतियात बरतें। हालात काबू में हैं। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और सार्वजिनक जगहों पर मास्क जरूर पहनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *