देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है। कोरोना पांचवां शतक मारने जा रहा है। आज गुरुवार को दोपहर तक ये आंकड़ा 493 पहुंच गया है। ये संख्या दोपहर 1 बजे से पहले की है। हलांकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना बुलेटिन जारी नहीं किया है लेकिन नेटवर्क 10 टीवी को ये आंकड़ा मिला है। हो सकता है कि दोपहर तीन बजे तक यानि जब तक बुलेटिन जारी होता है तब तक ये और ज्यादा हो जाए। अब तक प्रदेश में 79 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो चुका है और उनको अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
बुधवार को शाम तक जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक ये संख्या 469 थी। यानि जो मामले ताजा सामने आ रहे हैं उनमें प्रवासियों के ही मामले हैं। इक्का दुक्का ही लोकल लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं वो भी जो संक्रमितों के संपर्क में आए हों। इधर, शासन प्रशासन ने क्वारंटाइन के नियम कड़े कर लिए हैं। अब जिले में प्रवेश से पहले ही प्रवासियों को क्वारंटाइन किए जाने का प्रबंध है।
इधर बार बार प्रशासन यही अहतियात बरतने के निर्देश दे रहा है कि क्वारंटाइन किए गए लोग नियमों का पालन करें और दूसरे लोग भी पूरी तरह अहतियात बरतें। किसी के संपर्क में न आएं। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।