देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हाल ये है कि जहां उत्तराखंड में पहले एक दिन में बमुश्किल एक दो मरीज सामने आते थे वहां अब रोजाना कोरना शतक लगाने पर आमादा हो रखा है। हाल ये है कि तीन दिन में यहां दो सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटव मिले हैं। प्रदेश में कोरना मरीजों का आंकड़ा चार सौ पार कर चुका है।
उत्तराखंड में 65 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 424 हो गया है। इस बीच, 21 मरीज स्वस्थ भी हो गए। अब तक प्रदेश में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की कुल संख्या 81 हो गई है और वर्तमान में 336 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा चार कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत भी हो चुकी है।
जो टिहरी जिला अब तक ग्रीन जोन में था वहां मंगलवार की रात से बुधवार सुबह के बीच सर्वाधिक 19 और संक्रमित मिले हैं। ये सभी लोग हाल में ही मुम्बई से लौटे हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 14 और नैनीताल जिले में 10 लोग नए मरीज के तौर पर मिले हैं। पिथौरागढ़ में मिले 14 लोगों में से 13 बाहर से लौटे हैं। हरिद्वार में नौ साल के एक बच्चे समेत 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इधर, ऊधमसिंहनगर में भी दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी देहरादून में निरंजनपुर सब्जी मंडी का एक आढ़ती, एक मुनीम और निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। आढ़ती सेवला कलां क्षेत्र में रहने वाला है।