रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में फिर कोरोना की आहट सुनाई दे रही है। रुद्रप्रयाग में डेल्ट प्लस वेरियंट का एक मरीज सामने आया है। बताया गया है ये व्यक्ति तीन दिन पहले रुद्रप्रयाग लौटा था।
उक्त व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सैंपलिंग भी बढ़ा दी है। जिस क्षेत्र का उक्त व्यक्ति है वहां से भी सैंपलिंग की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि उसमें लक्षण नहीं है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में भी कोरोना डेल्ट प्लस वैरिएंट के तीन मामले सामने आए है। शुक्रवार को सीएमओ ने प्रभारी धारचूला सीएचसी को एक पत्र जारी किया है। जिसमें उनका कहना है कि पूर्व धारचूला के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें दो भारतीय वह एक नेपाली नागरिक शामिल था।
![](https://network10tv.com/wp-content/uploads/2024/11/HOARDING_8X6ft-ft.jpg)