देहरादून (नेटवर्क 10 ब्यूरो)। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों के साथ साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना संक्रमण से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत ज्यादा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग भी इन आंकड़ों को सामान्य नहीं बता रहा है। पुरुषों में मौत का आंकड़ा ज्यादा है और सबसे ज्यादा मौत 21 से 40 साल के पुरुषों की हो रही है, जबकि महिलाओं में जान गंवाने वालों की उम्र 50 से 60 साल के बीच है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पुरुषों के स्तर पर लापरवाही अधिक बरती जा रही है। इसके साथ ही उनका मूवमेंट भी महिलाओं की अपेक्षा घर और संक्रमण वाले क्षेत्रों में अधिक है। दून अस्पताल के सीएमएस और वरिष्ठ फिजिशियन डा. केसी पंत ने बताया कि पुरुषों में ब्लड प्रेशर, शुगर और लंग्स समेत तमाम बीमारियां भी महिलाओं की अपेक्षा अधिक रहती हैं।
इसके साथ स्मोकिंग, पान मसाला, गुटखा खाने, शराब पीने की भी समस्या अधिक रहती है। इसके अलावा पुरुषों में बीमारी होने पर तत्काल इलाज की प्रवृत्ति आमतौर पर कम होती है। कोरोना जैसी महामारी होने पर यह लापरवाही घातक सिद्ध होती है। उन्होंने अपील की है कि जिस किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं, तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।
अप्रैल महिला पुरुष
15 4 5
15 4 5
16 6 11
17 15 22
17 15 22
18 3 9
19 13 11
19 13 11
20 6 21
21 9 25
21 9 25