थराली: सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो ऋषिकेश की तर्ज पर चंपावत के टनकपुर में प्रस्तावित 50 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा. इसके लिए आयुर्वेदिक विभाग और जिला प्रशासन भूमि की समस्या का समाधान निकालने में अभी से जुट गया है. वहीं, SDM हिमांशु कफल्टिया ने आश्वस्त किया है कि अस्पताल के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.
वहीं, सर्वे में चयनित भूमि अस्पताल निर्माण के लिए उपयुक्त पाई गई. लेकिन भवन के नक्शे के लिहाज से अब भूमि का कम क्षेत्रफल निर्माण में बाधा बन रहा है. नक्शे के मुताबिक 3,500 वर्ग मीटर भूमि की जरूरत है. जबकि, चयनित भूमि का क्षेत्रफल महज 1,800 वर्ग मीटर ही है. ऐसे में पर्याप्त भूमि उपलब्ध न होने की वजह से पिछले दिनों शासन ने अस्पताल को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद अब आयुर्वेदिक विभाग और प्रशासन, उपयुक्त भूमि की तलाश में एक बार फिर जुट गया है.