टनकपुर में जल्द शुरू होगा राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण

थराली: सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो ऋषिकेश की तर्ज पर चंपावत के टनकपुर में प्रस्तावित 50 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा. इसके लिए आयुर्वेदिक विभाग और जिला प्रशासन भूमि की समस्या का समाधान निकालने में अभी से जुट गया है. वहीं, SDM हिमांशु कफल्टिया ने आश्वस्त किया है कि अस्पताल के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.

केंद्र सरकार की योजना के तहत टनकपुर में 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल न सिर्फ मंजूर हुआ है, बल्कि इसके लिए केंद्र सरकार से राज्य सरकार को करीब 3 करोड़ का बजट भी पास हो चुका है. साल 2014 में स्वीकृत इस अस्पताल के निर्माण के लिए शहर की शारदा कॉलोनी में 0.188 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है. इस पर कार्यदायी संस्था UP जल निगम की ओर से पिछले साल भूमि का सर्वे भी किया जा चुका है.

वहीं, सर्वे में चयनित भूमि अस्पताल निर्माण के लिए उपयुक्त पाई गई. लेकिन भवन के नक्शे के लिहाज से अब भूमि का कम क्षेत्रफल निर्माण में बाधा बन रहा है. नक्शे के मुताबिक 3,500 वर्ग मीटर भूमि की जरूरत है. जबकि, चयनित भूमि का क्षेत्रफल महज 1,800 वर्ग मीटर ही है. ऐसे में पर्याप्त भूमि उपलब्ध न होने की वजह से पिछले दिनों शासन ने अस्पताल को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद अब आयुर्वेदिक विभाग और प्रशासन, उपयुक्त भूमि की तलाश में एक बार फिर जुट गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *