देहरादून: हरिद्वार जिला महिला चिकित्सालय के अंतर्गत 200 बेड के मातृ एवं शिशु वार्ड के निर्माण को लेकर शासन ने वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब हरिद्वार जिला महिला चिकित्सालय में 200 बेड की अतिरिक्त सुविधा को स्थापित किया जा सकेगा.
हरिद्वार में महाकुंभ से पहले उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार जिला महिला चिकित्सालय में 200 वार्ड के मातृ एवं शिशु वार्ड की स्थापना का फैसला लेकर इस पर काम तेज कर दिया है. इस दिशा में शासन की तरफ से अब वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है. आपको बता दें कि 200 बेड के वार्ड के निर्माण की कुल संभावित लागत 3,897.41 लाख रुपये आंकी गई है.
इसके तहत काम की मॉनिटरिंग एनएचएम और स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर से नियमित रूप से की जानी तय हुई है. निर्माण को लेकर तमाम सेवा शर्तें भी तय की गई हैं, जिसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. इसके अलावा एनएचएम के अधिकारियों की तरफ से उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को समय-समय पर उपलब्ध कराना होगा.