सचिन पायलट ने देहरादून में बोला बीजेपी पर हमला

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने कहा कि पांच सालों में भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की जनता को छला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलावा चाहती है। वहीं पायलट के जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान भीड़ में कोविड गाइडलाइन भी टूटी। हालांकि पायलट लोगों से भीड़ कम करने का निवेदन करते रहे, लेकिन समर्थक नहीं माने। खासकर सचिन पायलट के साथ सेल्फी लेने को लेकर क्रेज दिखा।

सचिन पायलट ने पलटन बाजार और घंटाघर में व्यापारियों से वोट मांगे। लोगों से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। सोमवार को देहरादून पहुंचे सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पांच साल में लगातार भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री बदले। मुख्यमंत्री बदलने का कारण क्या था जनता को नहीं बताया गया। क्या परफॉर्मेंस खराब थी, आरोप लगे थे या फिर शासन नहीं चल पा रहा थे? बार बार मुख्यंत्री बदलने के स्पष्ट हो जात है कि न तो सरकार स्टेबल थी और न ही डिलीवर कर पा रही है थी। कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में जनता की आवाज को बुलंद किया है।

उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है। प्रदेश में निवेश कम हो रहा है। कोई भी ऐसा काम नहीं किया जो दिखाई दें। कागजों में आकड़े दिए जा रहे है जबकि धारातल पर कुछ नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *