अर्नब गोस्वामी चैट लीक मामले में कांग्रेस ने की JPC जांच की मांग,

कांग्रेस नेताओं ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी और पूर्व BARC सीईओ पार्थो दासगुप्ता की चैट लीक होने के मामले में जेपीसी जांच की मांग की है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि अर्नब और पार्थो दासगुप्ता को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में पहले से जानकारी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी.

लीक चैट को लेकर माहौल गर्म है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से जांच की मांग करने वाली है. पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने व्हाट्सएप चैट लीकर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि अगर मीडिया के वर्ग की रिपोर्टिंग सही है, तो यह साफ हो जाता है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2019 आम चुनावों में सीधा संबंध है. क्या राष्ट्रीय सुरक्षा का उपयोग चुनावों के लिए किया गया है? मामले में जेपीसी जांच की जरूरत है.

अर्नब गोस्वामी चैट मामला टीआरपी स्कैम से जुड़ी हुआ है. मगर अब इसमें राजनीतिक मोड़ आ गया है. राजनेता अब इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि उन्हें बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में पहले से पता था.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए कांग्रेस नेता चिंदबरम ने ट्वीट कर कहा कि क्या एक पत्रकार को बालाकोट स्ट्राइक के बारे में तीन दिन पहले से पता था. अगर हां तो इस बात की क्या गारंटी है कि उनके सूत्रों ने जानकारी पाकिस्तानी जासूसों या मुखबिरों के साथ साझा नहीं की?

जनहित याचिका का सहारा लेगा विपक्ष?

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि लीक चैट में इन तीन गंभीर मुद्दों पर जांच की आवश्यकता है. अपने फायदे के लिए लिए टीवी चैनल को मिलिट्री सीक्रेट साझा करना, 40 जवानों की मौत व हमले का सच और टीआरपी स्कैम. मगर अगर सरकार इस पर जांच नहीं करती, तो कौन करेगा? क्या यह एक मामला है जिसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करनी चाहिए.

जयराम रमेश ने मामले में कहा कि 1967 से BARC भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के लिए खड़ा है. अर्नब गोस्वामी को धन्यवाद BARC एक फिर चर्चा में है. पहले BARC ने एक वैज्ञानिक भारत का निर्माण किया. दूसरा BARC हथियारों का समर्थन और उन्मूलन कर रहा है.

यूथ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी की 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले यूथ कांग्रेस अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. विपक्ष ने संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने पर सरकार ने जवाब मांगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *