पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को गढ़वाल से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। गोदियाल ने कहा कि ‘400 पार’ सिर्फ एक जुमला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
गणेश गोदियाल ने नामांकन पत्र भरने से पहले शक्ति-प्रदर्शन करते हुए एक रोड शो निकाला जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। वह पौड़ी के मुख्य बाजार से रोड शो करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने 2014 से झुठ बोलकर जनता को ठगा है। अच्छे दिन, 2 करोड़ नौकरी और अब 2047 तक रामराज्य लाने की बात कहकर जनता को ठग रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि अब भाजपा की ठगी में आने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस हाथ में भेली (गुड़) देती थी जिसे लोग कह सके और भाजपा गुड़ को कोहनी में लगा देती है जिसे कोई खा ही नहीं सकता। इस उदाहरण से गोदियाल ने भाजपा के झूठ को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें संसद में अपना वकील बनाकर भेजें ताकि पहाड़ के मुद्दों को आवाज दी जा सके। गोदियाल ने इस चुनावी जंग को 1982 के हेमवती नन्दन बहुगुणा के सत्ता के खिलाफ हुई चुनावी जंग से जोड़कर स्वंय के लिए आशीर्वाद मांगा। गणेश गोदियाल ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, स्वर्गीय सीडीएस विपिन रावत, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की खूबियों का भी अपने भाषण में जिक्र कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।
इस दौरान पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सुरेंद्र सिंह नेगी,मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ओमगोपाल, मनोज रावत, ज्योति रौतेला, अतुल सती मौजूद रहे।