रुद्रप्रयाग: विकास भवन रुद्रप्रयाग के अलावा जिला कार्यालय को जोड़ने वाला खुरड़-विकास भवन-कलेक्ट्रेट मोटरमार्ग बदहाल स्थिति में है. यह मोटरमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. मोटरमार्ग पर जगह-जगह डामर भी उखड़ चुका है. आये दिन जिलाधिकारी सहित तमाम अन्य विभागीय अधिकारी इसी मोटरमार्ग से आवाजाही करते हैं, लेकिन मोटरमार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्गों की क्या स्थिति होगी.
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी इसी मोटरमार्ग से आवाजाही करते हैं. लेकिन मोटरमार्ग की हालत के बारे में सुध लेने वाला कोई नहीं है. रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय और विकास भवन मुख्य बाजार से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पहुंचने वाली आम जनता को भी इसी मोटरमार्ग से विकास भवन पहुंचना पड़ता है, जिसमें उन्हें खासी दिक्कतें होती हैं.
जब विकास भवन को जोड़ने वाली सड़क ही जर्जर है तो जिले की अन्य सड़कों के हाल क्या होंगे, इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर का कहना है कि मोटरमार्ग के सुधारीकरण के लिये प्रस्ताव जिला योजना में रखा गया है. इसी महीने मोटरमार्ग को दुरूस्त कर डामरीकरण किया जायेगा.