बागेश्वर: पिडर घाटी के गांवों में 15 दिन से संचार सेवा ठप है। धूर में लगा मोबाइल टावर खराब होने से सिगनल नहीं आ रहे हैं। इसके चलते पोस्ट आफिस काम बाधित है। लोगों के मोबाइल भी शोपीस बने हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द संचार सेवा बहाल करने की मांग की। धूर में लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर से तीख, डौला, धूर, बदियाकोट, उंगिया सहित अन्य गांवों को संचार सुविधा मिलती है। अक्सर टावर में खराबी आने से यहां के लोगों को समय-समय पर संचार सेवा से महरूम रहना पड़ता है।
पिछले 15 दिनों से फिर टावर खराब पड़ा है। जिसके कारण लोगों के मोबाइल शोपीस बने हैं। वह अपनों से बात नहीं कर पा रहे हैं। इंटरनेट सेवा ठप होने से गांव के डाकखानों में ऑनलाइन लेनदेन नहीं हो रहा है। जिसके कारण लोगों को आíथक संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। ग्रामीण आनंद सिंह, प्रवीण सिंह, महिपाल सिंह, मेहरबान सिंह आदि ने विभाग से जल्द संचार सेवा बहाल करने की मांग की। इधर, जेटीओ पंकज फस्र्वाण ने कहा कि धूर में तकनीकी खराबी के कारण टावर खराब है। जल्द ही उसकी मरम्मत कर आपूíत सुचारु करा दी जाएगी।
पूरे जिले में ठप हुआ बीएसएनएल
शुक्रवार को दोपहर बाद पूरे जिले की बीएसएनएल सेवा ठप हो गई। जिसके कारण सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों का कामकाज ठप हो गया। बैंक और डाकखानों के काम पर भी असर पड़ा। अचानक संचार सेवा ठप होने के मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप हो गई। जिसके कारण व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। उपभोक्ताओं को भी मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा से महरूम होना पड़ा।