हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। घटना हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय की है। यहां के कैंसर वार्ड में देर रात कोबरा घुस गया और इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। वॉर्ड के मरीज अस्पताल से बाहर भाग गए। आखिर में रातभर वन विभाग की रेसक्यू टीम सांप को खोजती रही और आधी रात के बाद करीब दो बजे सांप को पकड़ा जा सका।
इन दिनों बरसात के मौसम में नैनीताल जिले में सांप निकलने की घटनाएं आएदिन हो रही हैं। पिछले दिनों यहां घरों और दफ्तरों से दर्जनों सांप निकाले जा चुके हैं। रात को अस्पताल में कोबरा घुसने के बाद आनन-फानन में अस्पताल ने कैंसर वार्ड को खाली कराया। रात को करीब दो बजे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इसकी सूचना डीएफओ को फोन कर दी। इसके बाद हल्द्वानी रेंज की टीम ने मौके पर पहुंच कोबरा को रेस्क्यू किया। आपको बता दें कि बरसात के सीजन में सांपों के मिलने की वजह से ही वन विभाग ने रेंज व डिवीजन स्तर पर टीमों का गठन किया है। डीएफओ तराई केंद्रीय डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि रात दे बजे स्वामी राम कैंसर अस्पताल से डॉ. केसी पांडे ने सूचना देकर बताया कि कैंसर वार्ड में कोबरा सांप घुसा हुआ है। जिससे मरीजों व वहां तैनात स्टाफ की जान खतरे में हैं। डीएफओ ने तुरंत रेंजर हल्द्वानी उमेश चंद्र आर्य को टीम भेजने को कहा। जिसके बाद सांप पकडऩे के एक्सपर्ट आशुतोष आर्य व आनंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को पकड़ लिया। फिर उसे गौलापार के जंगल में छोड़ दिया।