देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उत्तराखंड सहकारिता विभाग की बैंक भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ सचिवालय गेट के सामने धरने पर बैठेंगे। सहकारिता विभाग की ओर से जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद विभागीय जांच जारी है।
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को इस मामले में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्ट मंत्रियों को प्रशय दे रहे हैं। गणेश गोदियाल ने मामले में विजिलेंस या विधानसभा की संयुक्त जांच समिति से जांच कराए जाने की मांग दोहराई है।