देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड सरकार के मंत्री एवं विधायक द्वारा नरेंद्र मोदी के गुणगान करते हुए सार्वजनिक मंच से आरती लांच किए जाने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस नेे कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इसको चाटुकारिता की अतिशयोक्ति बताया है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कहैै कि धन सिंह रावत और गणेश जोशी के इस कृत्य से समस्त हिंदू सनातन धर्म का अपमान हुआ है। मोदी जी एक इंसान हैं और उनको देवतुल्य बनाकर इस तरह पेश नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मोदी का गुणगान करते हुए आरती में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है और उन्हें देव तुल्य शब्दों से अलंकृत किया गया है उस से समस्त हिन्दू धर्म के लोगों में खासा आक्रोश है।
गरिमा ने कहा कि मोदी आरती से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसे चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेसजनों पर परिवारवाद का ठप्पा लगाते थे वह आज एक व्यक्ति तक सिमट कर रह गए हैं। ये लोग किसीकी पादुका पूजन में किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। दसोनी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए इन दोनों को ही बर्खास्त करने की मांग की है।