सीएम के फटी जींस वाले बयान पर हंगामा है बरपा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक महिला की फटी यानि रिब्ड जींस पर टिप्पणी क्या कर दी, इस पर शोसल मीडिया में बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल रिब्ड जींस पिछले कुछ सालों से जबरदस्त फैशन में है। बॉलीवुड स्टार से लेकर तमाम युवा और अन्य लोग फटी जींस को पहनना फख्र की बात मानते हैं।
दरअसल, तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को महिलाओं के पहनावे को लेकर कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या यह सब सही है? यह कैसे संस्कार हैं? बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, यह अभिभावकों पर निर्भर करता है। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया था ‘मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं। मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे। जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे। हाथ देखे तो कई कड़े थे। उनके साथ में दो बच्चे भी थे। उन्होंने कहा कि मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वह एनजीओ चलाती हैं। मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार है यह?
आइए आपको बताते हैं इस पर किसने क्या कहा?
“जब प्रसव पीड़ा से महिलाएं सड़कों पर दम तोड़ देती हैं तब शर्म नहीं आती”
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी का कहना है “तुम्हें तब शर्म नहीं आती जब प्रसव पीड़ा से महिलाएं सड़कों पर दम तोड़ देती हैं। तुम्हें उस समय शर्म नहीं आती जब महिलाओं को सड़क पर दौडाकर पुलिस से पिटवाते हो। जींस और बूट पहनने पर शर्माते हो।”
“पहनावे पर अशिष्ट टिप्पणी बिल्कुल शोभा नहीं देती”
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे कद के व्यक्ति को किसी के पहनावे पर अशिष्ट टिप्पणी बिल्कुल शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक अमर्यादित और ओछी टिप्पणी की है कि आजकल के बच्चे फटी जींस पहनकर अपने आप को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। मुख्यमंत्री होने से आपको यह प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता कि आप किसी के व्यक्तिगत पहनावे पर टिप्पणी करें।’ उन्होंने मुख्यमंत्री को ऐसे बयानों से बचने की भी सलाह दी और कहा कि ऐसे बयानों से जन भावनाएं आहत होती हैं।
अमिताभ की नातिन ने भी दी प्रतिक्रिया
अमिताभ की नातिन नव्‍या नवेली ने सीएम के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है। इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और कहा कि, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए।नव्या ने सोशल मीडिया पर सीएम के इस बयान का स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्‍योंकि यहां हैरान करने वाली चीज सिर्फ ऐसे मेसेज और कॉमेंट्स हैं जिन्‍हें समाज में भेजा जा रहा है. इसके साथ ही नव्या ने एक गुस्से वाली इमोजी भी बनाई। नव्‍या बोलीं- गर्व से पहनूंगी रिप्‍ड जींस
गुल पनाग ने रिप्ड जींस में बेटी के साथ शेयर की तस्वीर
इस पर गुल पनाग ने बिना उनका नाम लिए महिलाओं से रिप्ड जींस पहनने के लिए कहा और एक अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में गुल पनाग और उनकी बेटी ने रिप्ड जींस पहनी हुई है. इस तस्वीर में उन्होंने और उनकी बेटी ने पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुई है. उन्होंने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में बेटी की साथ सेल्फी शेयर की है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,”रिप्ड जींस लेकर आओ.”
इस बीच समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन का भी बयान आया है। 
जया ने कहा, ‘इस तरह के बयान एक मुख्यमंत्री को शोभी नहीं देते हैं। उच्च पदों पर रहने वालों को सोच-समझकर सार्वजनिक बयान देना चाहिए। आप आज के समय में ऐसी बातें कह रहे है, आप कपड़ों के आधार पर तय करेंगे कि कौन सुसांस्कृतिक है और कौन नहीं! यह बुरी मानसिकता है और ऐसे बयान महिलाओं के खिलाफ अपराधों प्रोत्साहित करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *