सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया प्रदेश के पहले बाल मित्र थाने का उद्घाटन

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रदेश में पहले बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी भी मौजूद रहीं. डालनवाला कोतवाली अंतर्गत ये बाल मित्र थाना बनाया गया है. इसके लिए पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन के माध्यम से उनके पास ये प्रस्ताव आया था. नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के प्रतिनिधि बनकर सुरेश उनियाल आए थे. उन्होंने कहा था कि हम हर थाने को चाइल्ड फ्रेंडली बनाना चाहते हैं. वहीं, इस मुहिम को महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने आगे बढ़ाया. जिसके बाद इसके लिए डालनवाला कोतवाली का चयन किया गया है. यह एक ऐसा स्पेस बनाया गया है, जो चाइल्ड फ्रेंडली हो, बच्चे वहां आने से झिझके नहीं.

इस मौके पर महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि पुलिस विभाग के सहयोग से यह संभव हो पाया है. बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बाल मित्र थाने से बच्चों के मन में जो पुलिस की छवि बनी है, वह जरूर बदलेगी. बच्चों के अंदर जो असुरक्षा की भावना पुलिस के प्रति रहती है, ऐसे माहौल से उसे दूर किया जा सकता है. वहीं, समय-समय पर बच्चों की यहां काउंसलिंग भी की जाएगी.

बता दें कि इस बाल थाने का उद्देश्य बच्चों के जेहन में घर कर गई पुलिस की छवि को बदलना है. ताकि बच्चे बिना भयभीत हुए थाने में आ सकें. वहीं, जब कुछ फरियादियों या महिलाओं संग जो बच्चे थाने में आते हैं, उन्हें ऐसा माहौल मिल सके कि वो घर जैसा महसूस करें. यही नहीं यदि किसी गुमशुदा बच्चे को ढूंढकर थाने लाया जाए तो उसे भी अच्छा माहौल मिल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *