हरिद्वार: रुड़की में एनएच 58 के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत हर की पैड़ी पहुंचे. उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की. मां गंगा का आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान सहित तमाम अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनएच 58 निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस एनएच का निर्माण महाकुंभ से पहले होना बेहद जरूरी है. वहीं, नारसन बॉर्डर पर कोविड 19 की हो रही जांच का भी जायजा लिया. उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए आज हरिद्वार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मेले से जुड़ी जानकारियां लीं और संबधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.