श्रीनगर: आखिरकार श्रीनगर वासियों को 52 बेड वाले संयुक्त अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री 28 जनवरी यानी कल संयुक्त अस्पताल को जनता को समर्पित कर देंगे. इस अस्पताल की इमारत को रेलवे ने 12 करोड़ की लागत से तैयार किया है. सीएम कल दोपहर 1 बजे अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
सीएम करेंगे मोलाराम तोमर की प्रतिमा का अनावरण
अस्पताल परिसर में महान चित्रकार मोलाराम तोमर की कांस्य प्रतिमा भी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाना है. मोलाराम तोमर का इतिहास मुगल बादशाह शाहजहां से शुरू होता है. दिल्ली दरबार के चित्रकार सामदास की पांचवी पीढ़ी में मंगतराम के सुपुत्र के रूप में साल 1743 में श्रीनगर में मोलाराम तोमर का जन्म हुआ. मोलाराम तोमर गढ़वाल के शासकों के मुख्य चित्रकार रहे. इनकी चित्रकारी की चर्चा नेपाल कांगड़ा के शासकों तक रही. कला के लिए समर्पित मोलाराम तोमर का निधन साल 1833 में श्रीनगर में हुआ था.