प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 25 करोड़

देहरादून: कोरोना से जंग लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 25 करोड़ की धनराशि का विभागीय मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस सहयोग के लिए मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सचिवालय के मीडिया सेन्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा. हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के लोगों से यथासंभव आर्थिक योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की अपील भी की ताकि सरकार इससे मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ सकें। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 करोड़ की राशि कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की थी।
मंत्री हरक सिंह के अनुसार उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल पर्यावरण फीस लेता है। इससे जो आय होती है उससे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सामुदायिक दायित्वों का निर्वाह करता है। बोर्ड का कार्मिकों के वेतन आदि समेत का खर्च 20 करोड़ रुपया है। इस व्यय के बाद शेष बची राशि का उपयोग जनहित में भी किया जाता है। इसी मद से आज मुख्यमंत्री राहत कोष में बोर्ड से 25 करोड़ की राशि का सहयोग प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *