आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (AP CM) वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज विजयवाड़ा में 9 मंदिरों के पुनर्निर्माण (Reconstruction) के लिए आधारशिला रखी. इन मंदिरों को तेलगू देशम पार्टी (TDP) के शासन में नुकसान पहुंचा था. इसके साथ ही सीएम जगन मोहन ने दुर्गा मंदिर में 77 करोड़ रुपये के 8 और डेवलपमेंट कार्यों की आधारशिला (Lay Foundation) रखी.
आंध्र प्रदेश के सीएम (CM) ने आज सुबह सनीश्वरास्वामी मंदिर के निर्माण स्थल पर दो पट्टियों का भी अनावरण किया था. इसके बाद सीएम इंद्रकीलांद्री के दुर्गा मंदिर (Durga Temple) पहुंचे थे. विजयवाड़ा में सीएम ने जिन मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला रखी है. उनमें राहु-केतु मंदिर, जिसके पुर्ननिर्माण कार्य में 70 लाख की लागत आएगी. दुर्गा मंदिर जाने वाले रास्ते में मौजूद सनीस्वरा स्वामी मंदिर के काम में 2 करोड रुपये का खर्चा होगा. श्री सीताम्मा वारी पाडुल मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य में 9.5 लाख, दक्षिणामुखी अंजनीस्वामी मंदिर के काम में 20 लाख रुपये का खर्चा होगा.
इसके अलावा श्री दसानजनेय स्वामी वारी मंदिर के पुर्ननिर्माण पर 10 लाख रुपये, बोधु बोम्मा मंदिर पर 8 लाख, श्री वीरा बाबू स्वामी मंदिर पर 10 लाख और और गोशाला कृष्ण मंदिर पर 20 लाख रुपये का खर्च किया जा रहा है. इन सभी मंदिरों का पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है.
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार के शासन में इन सभी मंदिरों को नुकसान पहुंचा था, इन मंदिरों के पुर्ननिर्माण के लिए मौजूदा सीएम जगन मोहन रेड्डी ने पहल की है. उन्होंने 9 मंदिरों के दोबारा निर्माण का फैसला किया है. आंध्र प्रदेश में अब भी मंदिरों को नुकसान पहुंचाए जाने का सिलसिला जारी है. राज्य भर में हिन्दू मंदिरों में बर्बरता के मामलों के लिए विपक्ष की ओर से लगातार आंध्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है.