सीएम ने किया आपदा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण , घायलों से भी मिले

जोशीमठ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार की सुबह जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल में जाकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना। वहां से निकलने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिन 12 घायलों को रेस्क्यू किया गया है वो आईटीबीपी के इस अस्पताल में भर्ती हैं, सभी ठीक हैं।

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के बाद अब पूरा फोकस राहत-बचाव के काम पर है. सबसे बड़ी मुश्किल तपोवन की टनल में आ रही है, जहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सुरंग कीचड़ से भरी हुई है, ऐसे में अंदर जाने में काफी मुश्किलें हैं. लेकिन रेस्क्यू करने वाली टीम अभी भी मिशन में जुटी हैं. इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार पूरे रेस्क्यू मिशन पर नजर बनाए हुए हैं. वो आज चमोली आपदा में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे साथ ही सेना और itbp के जवान जो रेस्क्यू के दौरान घायल हो गए उनसे भी सीएम त्रिवेंद्र ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनका धन्यवाद दिया सीएम ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां से आपदा की शुरुवात हुई.

  • सीएम पहुँचे आपदा प्रभावित इलाके में किया स्थलीय निरीक्षण
  • सीएम फिर आपदा प्रभावित इलाके के लिए रवाना , आपदा प्रबंधन के लिए 20 करोड़ जारी , अधिकारियों के साथ भी की समीक्षा
  • जोशीमठ के रैणी क्षेत्र में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण ,मृत आश्रितों को स्वीकृत किये 4-4 लाख की धनराशि , प्रधानमंत्री ने भी दी है 2-2 लाख की आर्थिक मदद।
  • चमोली आपदा बड़ा अपडेट :- 16 फसे लोग निकले गए सुरक्षित , 10 शव भी किए गए बरामद , सीएम ने आपदा प्रभावित इलाके का दौरा कर दिए ये बड़े निर्देश
  • चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *