मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गन्ना किसानों को आज तोहफा दिया है। उन्होंने गन्ना समर्थन मूल्य की घोषणा की है। सीएम ने इस सत्र के लिए अगेती गन्ना के लिए 355 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य गन्ना का मूल्य 345 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है। साथ ही उन्होंने चीनी मिल में बिजली ओर एथनॉल का प्लांट भी लगाने का ऐलान किया है। इतना ही अब किसान को 11 रुपये प्रति क्विंटल के बजाए महज साढ़े नौ रुपये प्रति क्विंटल गन्ना भाड़ा देना होगा। गौरतलब है कि पिछले साल अगेती प्रजाति के लिए ₹327 मूल्य एवं सामान्य प्रजाति के लिए ₹317 मूल्य घोषित किया गया था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने की अगेती किस्म के लिए 350 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है। यानी उत्तराखण्ड सरकार इस किस्म पर किसानों को पांच रुपये अधिक दे रही है।