देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि हालात खराब हो सकते हैं यहां तक कि 2013 की आपदा वाले हालात भी बन सकते हैं। इस बीच अयोध्या दौरे पर गए सीएम धामी ने फोन पर मुख्य सचिव संधू से बात की और हालात के बारे में पूछा। साथ ही सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि तमाम अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। एसडीआरएफ की टुकड़ियों को भी सचेत रखा जाए।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किय़ा है कि रविवार और सोमवार को भारी से भारी बारिश हो सकती है। इस बीच यात्रा करने से बचा जाए।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से रविवार और सोमवार को भारी बारिश होगी। दूसरी ओर जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है।