नानकमत्ता (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचे। यहां दोनों ने मत्था टेका और और लंगर छकने के बाद बाद बर्तन धुलकर व झाड़ू लगाकर सेवा की।
यहां पत्रकारों से बातचीत में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उनका गृह क्षेत्र है। खटीमा से विधायक हैं और आज सीएम हैं। कहीं न कहीं गुरु की कृपा है, जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें मिली है। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने राज्यपाल की जिम्मेदारी मुझे सौंपकर सिख समुदाय का मान बढ़ाया है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर सकूं।
इससे पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री श्री गुरुनानक एकेडमी स्कूल परिसर में बने हैलीपेड में सुबह 9:40 बजे पहुंचे। जहां पर सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला समेत तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्त के प्रधान सेवा सिंह ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को सरोपा भेंटकर स्वागत किया।