नैनीताल: सुप्रसिद्ध नैनी झील में बढ़ती गंदगी को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. नैनी झील में लगातार बढ़ रही गंदगी को देखते हुए अब कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी और डीएम सबीन बंसल सख्त हो चले हैं. झील में बढ़ती गंदगी को देखते हुए कमिश्नर एवं डीएम ने एसडीएम नैनीताल के नेतृत्व में टीम गठित की है, जो झील में बढ़ रही गंदगी पर नजर रखेगी. वहीं, डीएम ने नगर पालिका को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल पर नैनी झील को गंदा न होने दिया जाए.
नैनी झील में इन दिनों बारिश के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही नैनी झील में मिलने वाले नालों से भी झील में बड़ी मात्रा में मलबा गिर रहा है. जिससे नैनी झील की सुंदरता पर ग्रहण लगने लगा है. जिसको देखते हुए अब प्रशासन सख्त हो चला है और प्रशासन के द्वारा नगरपालिका को कड़े निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में नैनी झील में गंदगी न जाए. इसको लेकर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी.