अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तल्ला सल्ट स्थित हरड़ा पहुंच स्व. विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने स्व. सुरेंद्र जीना को जमीन से जुड़ा नेता बताया। कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सल्ट विधानसभा क्षेत्र को दी सीएम ने 35 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सौगात दी।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने स्याल्दे महाविद्यालय को स्वर्गीय जीना क नाम दिए जाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी, गैरसैण से सुरेंद्र नेगी, मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट आदि भी स्व. विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे हैं।
- भिकियासैंण में बाजखेत-कमकोट-तौलबुधानी मोटर मार्ग का निर्माण, लागत 1396 लाख रुपये
- वलमरा स्यालदे केदार मोटर मार्ग (1073.13 लाख)
- सल्ट में जाख से डांग को मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सीसी कार्य (51. 42 लाख)
- मुख्य मार्ग से जैखाल तक सुधारीकरण (51.57 लाख)
- सल्ट विधानसभा के देघाट नागचुलाखाल मोटर मार्ग के किमी तीन से खल्दुआ (बाजार) का डामरीकरण कार्य (37.98 लाख)
- सल्ट के मुख्य मार्ग से सुतौली तक सुधारीकरण व डामरीकरण से (71.22 लाख)
- सल्ट केे जैनल, देघाट मोटर मार्ग से बरकिडा तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण (76.09 लाख रुपये )
- सल्ट मुख्य मार्ग से सैणमानुर तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण (55.22 लाख)
- सल्ट में बरकिंडा मनीला,डोटीयालगांव मोटर मार्ग से मनीला से बिष्ट बागली तक मार्ग का शुद्धीकरण व डामरीकरण (60. 61 लाख)
- बरकिंडा मनीला डोटियाल मोटर मार्ग से रतखाल बाजार मोटर मार्ग का डामरीकरण व नाली निर्माण कार्य (19.36 लाख)
- सल्ट मुख्य मार्ग से सरायखेत अस्पताल तक मार्ग का नव निर्माण व डामरीकरण सुधारीकरण (55.13 लाख(
- लखरक़ट से कुंलान्टेश्वय इंटर कॉलेज मार्ग का अवशेष कार्य (25.26 लाख)
- मुख्य मार्ग से सरायखेत बाजार के सुधारीकरण का कार्य (41.29 लाख)
- मुख्य मार्ग से भौना देवी मंदिर संपर्क मार्ग का कार्य (44.93 लाख)
- सल्ट मुख्य मार्ग से धनियार चक्कर गांव रोड में रिपेयर व पीसी का कार्य (29.50 लाख)
- भौनटाडा से जामड़ी जैकाल मोटर मार्ग के अवशेष मार्ग का डामरीकरण कार्य (44.77 लाख)
- जीआइसी नैनवाल पाली में कक्षा कक्षों का निर्माण (45.580 लाख)
- जीआईसी क्वैराला कक्षा कक्षों का निर्माण (45.080 लाख)
- जीआइसी कनमुगाकिधार में कक्षा कक्षो का निर्माण (30.90 लाख)
- जूनियर हाईस्कूल थला में कक्षा कक्षों का निर्माण (39.91 लाख रुपये)