पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। रुद्रपुर के बाद अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है। पुष्कर सिंह धामी तीन दिन के पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने चंडाक रोड स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और इसी दौरान यहां 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देव और वीरों की भूमि है, तिरंगा हमारे युवाओं में देश भक्ति एवं प्रेरणा का कार्य करेगा। तिरंगा फहराने से यह सभी के मानस पटल एवं स्मृति पर रहेगा तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा। इसलिए यह तिरंगा फहराया गया है। सीएम ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान को मजबूत करने का काम करेगा।
इस अवसर पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका राजेद्र रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामंत जिला अध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार, आईजी निलेश आनंद भरणे,जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अनुराधा पाल, डीएफओ विनय भार्गव, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वन विश्राम गृह में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।