देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे चीफ टाउन प्लानर को हटाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रविवार का अवकाश होने के बावजूद सरकार ने छुट्टी के दिन सचिवालय खुलवाकर चीफ टाउन प्लानर की छुट्टी के आदेश जारी कर दिया है।
मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव को आवास विभाग से अटैच कर दिया गया है। अवकाश के दिन रविवार को इस आशय के आदेश अपर सचिव अतर सिंह ने जारी किए।
जारी आदेश में वरिष्ठ नगर एवं ग्राम नियोजक शालू थिंड (स्तर-02) को टाउन एंड कंट्री प्लानर की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ स्थानों के मास्टर प्लान व भू-उपयोग से जुड़े कुछ मामलों को लेकर शशिमोहन श्रीवास्तव की शिकायत की गई थी। लैंड यूज परिवर्तन से जुड़े मामलों की फ़ाइल खुलने के बाद इसी के बाद शशि मोहन को हटाने का फैसला किया गया।