मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी को दी एक अरब 41 करोड़ की योजनाओं की सौगात

टिहरी:  उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार सौगातो की बौछार  कर रहे है। सीएम ने आज टिहरी दौरे के दौरान धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में अरबो की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। विकासखण्ड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एक अरब 41 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम ने विकासखंड मुख्यालय कंडीसौड़ में नागराजा मंदिर में पूजा अर्चना की।

बता दें कि विकासखण्ड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 41 करोड़ 37 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमे पेयजल निगम की 6, जल संस्थान की 10, पीएमजीएसवाई द्वितीय तथा लोनिवि की 2-2 योजनाएं व ग्रामीण निर्माण विभाग की 1 योजना शामिल है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि उन्हें जनता व समर्थकों के बीच आकर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। इससे विकास के पथ पर चल रहे उत्तराखंड के लिए काम करने की नई उमंग मिल जाती है।

इस दौरान सीएम ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बिपिन रावत उनकी स्मृति में हमेशा बने रहेंगे। एक सैनिक पुत्र होने के नाते उनका बिपिन रावत से साथ घनिष्ठ संबंध था। कुछ लोग जनरल बिपिन सिंह रावत को गली का गुंडा कहते थे, लेकिन आज राजनीतिक लाभ के लिए अपनी रैलियों में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व का असर यह पड़ा कि जो लोग धर्म नहीं मानते थे, वह धर्म मानने को मजबूर हैं और जो कर्म नहीं करते थे वह कर्म करने को मजबूर हुए। यह उनकी मजबूत कार्यशैली का एक शानदार उदाहरण है।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, डीसीबी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, गोविंद सिंह रावत, राजेन्द्र जुयाल, रामचंद्र खंडूरी, मीरा सकलानी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय जनता उपस्थित थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *