बारिश थमने के बाद चारधाम यात्रा फिर सुचारू

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद चार धाम यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है। बुधवार से केदारनाथ धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। हालांकि बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण फिलहाल बदरीनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है। यमुनोत्री-गंगोत्री धाम यात्रा मंगलवार से शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा अहतियातन रोक दी गई थी।

देवस्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए एक हजार यात्री सोनप्रयाग और लिंचोली से रवाना हुए हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा कल से शुरू हो चुकी है। कल से अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंचे हैं।

हाईवे बंद होने की वजह से बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ और पीपलकोटी पर रोका गया है। हाईवे टंगड़ी, बेनाकुली, लामबगड़ आदि स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग खुलने में कुछ समय लगने की संभावना है। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा जाएगा।

गंगोत्री धाम की यात्रा भी मंगलवार से शुरू हो गई है। कल शाम सुक्खी टॉप में जिला प्रशासन बंद सड़क मार्ग बहाल किया था। जिसके बाद तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली। उत्तराखंड चारधामों में कपाट खुलने से अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।

ऋषिकेश से 110 वाहनों से 2021 यात्री चारधाम को रवाना हुए हैं। कई लोग अपने प्राइवेट वाहनों से भी चारधाम को रवाना हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भारी बारिश की संभावना को लेकर यात्रियों को चारधाम यात्रा की यात्रा पर जाने से रोक दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *