चारधाम यात्रा में आई तेजी, बुधवार को केदारनाथ पहुंचे 2300 श्रद्धालु

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद कि कोविड नियमों का पालन करते हुए कोई भी चारधाम यात्रा कर सकता है, यात्रा तेजी से चल रही है। बुधवार को गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरी-केदार समेत हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में 4848 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

बुधवार को 2300 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। इनमें पांच विदेशी यात्री भी शामिल हैं। चारधाम समेत केदारनाथ धाम के लिए उच्च न्यायालय नैनीताल ने दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या निर्धारित की थी, सरकार ने ई-पास व निर्धारित संख्या की बाध्यता समाप्त करने का अनुरोध न्यायालय से किया था। आपको बता दें कि यात्रा के लिए अब लगभग एक महीना ही शेष बचा है।

बुधवार को गंगोत्री में 376 और यमुनोत्री में 484 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

हेमकुंड साहिब में 18 दिन में आठ हजार श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचे। कपाट बंद होने की तिथि नजदीक आते ही यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। यात्री हेमकुंड साहिब में माथा टेकने के बाद लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शनों के लिए भी पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *