पहले ही दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, देखिए कितने श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। शुक्रवार देर शाम यात्रा के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी कर दिए गए थे । चारों धामों में दर्शन के लिए पंजीकरण और ई-पास अनिवार्य होगा। साथ ही यात्रियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। शनिवार को देवस्थानम् बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज कुल 419 श्रद्धालु ही केदारनाथ व बद्रीनाथ पहुंचे। शाम 4 बजे तक केदारनाथ में 84 व बद्रीनाथ में 335 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों का विवरण

दिनांक 18 सितंबर शाम 4 बजे तक
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 335
(2) श्री केदारनाथ धाम – 84
(3) श्री गंगोत्री धाम- स्थानीय लोगों ने दर्शन किये।
(4) श्री यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों ने दर्शन किये।

कुल दर्शनार्थियों की संख्या
श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम- 419

देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण

दिनांक 18 सितंबर शाम 4 बजे तक
(1) श्री बदरीनाथ धाम -4830
(2) श्री केदारनाथ धाम 10010
(3) श्री गंगोत्री धाम-2375
(4) श्री यमुनोत्री धाम 2276

चारों धामों हेतु कुल जारी ई पास संख्या 19491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *